समर कैंप का आयोजन संप्पन :संकल्प महिला एवम बाल विकास समिति
संकल्प महिला एवम बाल विकास समिति के तत्वाधान में एक माह से चल रहे सांध्यकालीन समर कैंप का समापन हुआ! संकल्प समिति द्वारा पिछले एक माह से उत्तरी हरिद्वार मलिन बस्ती एवम निम्न वर्ग के बाला बालिकाओं के लिए ग्राम हरिपुर कलां बिरला फार्म में समर कैंप आयोजित किया जा रहा था जिसका उद्देश्य गरीब बच्चों का मानसिक, शारीरिक, बौधिक विकास था! संस्था द्वारा गरीब बच्चों को डांस, आर्ट, क्राफ्ट, सामान्य ज्ञान आदि विषयों पर रचनात्मक विधि से शिक्षा ज्ञान दिया गया ताकि उनकी बेसिक शिक्षा के प्रति रूचि खेल खेल में बढाई जा सके ! संस्था द्वारा बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए गर्मी के मौसम में बरतने वाली सावधानियों एवम आने वाले बरसात के मौसम में फैलने वाली बिमारियों से बचने के लिए खानपान में रखी जाने वाली सावधानियों एवम बचाव और उनके निरोगधाम के प्रति जागरूक किया गया!
कार्यशाला के समापन पर बच्चों को पुरस्कृत करते हुए संस्था अध्यक्ष मनोज गिरी जी ने बताया की आज समाज में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ उनको भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है! आज का बचपन देश के सुनहरे कल की नींव है और भविष्य की मजबूत नींव की स्थापना हम सबका कर्तव्य है ! संस्था की सचिव श्रीमती माधवी गौड़ ने बच्चों को नैतिक शिक्षा एवम सामाजिक संस्कारों पर प्रकाश डाला! इसी क्रम में संस्था के उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने बच्चों के बीच बढती आक्रात्म्कता एवम बच्चों और माता-पिता के बीच संबंध कैसे हों पर बल दिया! संस्था के मिडिया प्रभारी श्री विकास तिवारी ने बताया की संस्था द्वारा जुलाई माह में महिला सशक्तिकरण एवम स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध 30-30 महिलाओं के समूहों की फ़ूड प्रिजेरवेशन ट्रेनिंग जिसमें उत्तराखंड में बहुतायत में उपलब्ध सीजनल फल एवम सब्जियों से बंनने वाले अचार , स्क्वाश, चटनी, मुरब्बे, सिरके को आधुनिक तकनीक से बनाने, उनकी सही पेक्जिंग और उनकी मार्किट में ट्रेडिंग की ट्रेनिंग की व्यस्था की गयी है, ताकि महिलाओं में गृह स्वरोजगार का विकास किया जा सके! कार्यक्रम में विजेंद्र सिंह , आशु यादव, पूजा सिंह, विनायक गिरी, कुमारी साक्षी , कृष्णा गौड़, प्रशान्त शर्मा, कल्याण यादव , अक्षय गिरी , पिंकी , कुमकुम कुमारी , कुमारी परी, संदीप डबराल उपस्थित रहे।
Good job👍