सरकार जन मानस को न्याय दिलाने में अच्छा किरदार नहीं निभा रही है – देवेंद्र शर्मा

हरिद्वार की समाज सेवा में कार्यरत शिव शक्ति सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र शर्मा ने देश की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकारें कानून व्यवस्था और जन न्याय के प्रति उदासीन होती प्रतीत हो रही है ।
बलात्कार, हत्या जैसे घिनौने अपराधों में बृद्धि होती जा रही है । अगर अपराधियो की गिरफ्तारी जल्दी होने के बाद भी शासन प्रशासन और न्याय पालिकाओं की कार्यवाही में समय की अवधि इतनी होती है कि पीड़ित व उसके परिवार की वेदना उतनी ही प्रताड़ित होती है ।
कानूनी व्यवस्था इंसानियत की मदद के लिए होता है ना कि सरदर्दी के लिए लेकिन सरकारों में राजनीतिक इच्छा शक्ति का अभाव इतना अधिक है कि जन मानुष के लिए शीघ्र न्याय जैसी प्रथम मूलभूत अधिकार को भी सुरक्षित करने में बिलंभ करती रहती है जबकि कही चुनाव की रैलीयां करनी हो या सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति करनी हो तो सारे राजनेता दिनरात एक कर देंगे और शीघ्रता से फैसले करेंगे, और वोटबैंक को साधते रहते है, जन मानस की सुरक्षा की प्राथमिकता में भी बोटबैंक, शर्म आनी चाहिए ऐसी सरकारों को जो देश पर बोझ बने और आम जन को समय पर न्याय ना दिला पाए । देवेंद्र शर्मा ने कहा कि देश की सरकार आम जन मानस को न्याय दिलाने में अच्छा किरदार नहीं निभा रही है, जिससे आए दिन अपराध में बढ़ोत्तरी होती जा रही है ।