सलमान खान पर टूट पड़े Puppies
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) वीकएंड के वार में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पर आज एक के बाद एक कई पप्पी टूट पड़ेंगे. घबराइए मत कोई हसीना सलमान को किस नहीं करने वाली है, लेकिन शो में आने वाले गेस्ट सलमान के लिए ढेर सारे पप्पी (Puppies) लेकर आएंगे. कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर आज रात टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान ढेर सार पप्पी के बीच में फंसे दिख रहे हैं.
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा इस विवादित शो में अपनी डेब्यू फिल्म ‘लवयात्री’ को प्रमोट करने आएंगे. आयुष के साथ फिल्म की एक्ट्रेस वरीना हुसैन भी शो में मौजूद रहेंगी. प्रोमो में वरीना एक के बाद एक सही जवाब देने पर सलमान खान को पप्पी गिफ्ट करती जा रही हैं. कोई पप्पी सलमान की ऊंगलियों को काट रहा है, तो किसी ने उनपर पेशाब कर डाली है.