सलोनी गौड बनी संकल्प महिला बाल विकास समिति की हरिद्वार प्रभारी

 

हरिद्वार।
संकल्प महिला व बाल विकास समिति की एक बैठक का आयोजन उत्तरी हरिद्वार में किया गया। बैठक में समिति का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरी ने सलोनी गौड को हरिद्वार जिला प्रभारी मनोनीत किया। साथ ही उन्हें पंद्रह दिन में हरिद्वार जिले में कार्यकारणी बनाने की बात कही।

इस अवसर पर सलोनी गौड ने कहा  कि वह  पूर्ण निष्ठा से समिति के उद्देश्यों को  जन-जन तक  पहुंचाने का कार्य करेंगी  एवं  समर्पण भाव से  जनमानस की सेवा करेंगी।

बैठक में मनोज गिरी ने उपस्थित सदस्यों ओर स्थानीय लोगो को समिति के क्रियाकलापो से अवगत कराया। इस अवसर पर कुसुम गिरी, विजेंद्र सिंह ,विक्रांत शर्मा ,मदन सिंह ,राकेश जयपाल सचिन, नवीन, राजकुमारी ,नीलम ,सविता ,ललिता रेनू आदि उपस्थित रहे।