सहारनपुर: बीजेपी नेता की बेटी से छेड़छाड़
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार की रात नगर कोतवाली के अन्तर्गत स्थानीय भाजपा नेता की बेटी से छेड़छाड़ करते हुए उसके अपहरण का प्रयास किया गया. युवती द्वारा शोर मचाने ओर खींचातानी के बीच तीन युवक उसके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
नगर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिह ने बताया कि ज्वालानगर निवासी स्थानीय भाजपा नेता विनोद चोजर की बेटी के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की है. युवती अपनी मां के साथ मन्दिर से होकर घर वापस लौट रही थी. उसी वक्त घात लगाये बैठे तीन युवकों ने अपनी कार से तमंचे की नोंक पर युवती को रोक लिया.
उसके साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही उसके अपहरण का प्रयास किया, लेकिन युवती द्वारा शोर मचाने ओर खींचातानी के बीच तीनों युवक उसके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पूर्व विधायक राजीव गुम्बर सहित भाजपा से जुडे अनेक नेता ओर कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे ओर मामले की तहरीर दी.