साध्वी पद्मावती के अनशन आंदोलन को व्यापार मंडल ने दिया समर्थन
हरिद्वार।
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने मातृ सदन पहुंचकर आमरण अनशन कर रही साध्वी पद्मावती को समर्थन दिया वह स्वामी शिवानंद से वार्ता की संजीव चौधरी ने कहा कि मां गंगा की हालत आईसीयू में भर्ती उस मरीज की तरह है जो वेंटिलेटर पर है और कभी भी दम तोड़ सकता है साथ में पद्मावती की तपस्या को एक महान प्रयास बताते हुए चौधरी ने कहा कि मां गंगा रक्षा के लिए साधुवाद धन्यवाद की पात्र हैं। मातृ सदन के सदस्यों ने मां गंगा रक्षा के लिए अनेक बलीदान दिए हैं। अनेक संत अनशन कर चुके हैं। अनेक बार सरकार द्वारा वादा किए जाने पर तपस्या को विराम दिया गया। परंतु हर बार सभी सरकारों ने वादाखिलाफी की है। समर्थन देने वालों में विजय धीमान संजीव कुमार सचिन कुमार शिवम त्यागी अरविंद चौधरी व विपिन राणा आदि उपस्थित रहे।