सावधान अगर आपके के पास है प्लास्टिक या लैमिनेटेड आधार कार्ड

अगर आपके पास प्लास्टिक या लैमिनेटेड आधार स्मार्ट कार्ड है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इसके जरिए इसका दुरुपयोग किया जा सकता है. कार्ड का QR कोड बंद हो सकता है या फिर आपकी जानकारी लीक हो सकती है.

यूआईडीएआई ने मंगलवार को लोगों को चेताया और सलाह दिया कि आधार के लिए प्लास्टिक या लैमिनेटेड आधार कार्ड का इस्तेमाल न किया जाए. उसने बताया कि प्लास्टिक या लैमिनेटेड आधार कार्ड से कभी भी QR कोड काम करना बंद कर सकता है या फिर आपकी निजी जानकार लीक हो सकती है.

आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने कहा कि आधार का कोई एक हिस्सा या मोबाइल आधार पूरी तरह से मान्य है.

यूआईडीएआई ने बताया कि आधार स्मार्ट कार्ड को गैरआधिकारिक तौर पर प्रिंट कराना महंगा साबित हो सकता है. कई जगह इसकी कीमत 50 से लेकर 300 रुपये तक होती है. कहीं-कहीं इससे भी ज्यादा कीमत होती है. जिसकी कोई जरुरत नहीं है.

यूआईडीएआई ने कहा, “प्लास्टिक या पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड कई बार इस्तेमाल के काबिल नहीं रहते क्योंकि इसे किसी गैरआधिकारिक वेंडर या दुकान से प्रिंट कराए जाने से क्विक रिस्पॉन्स कोड यानी QR कोड के खराब होने का खतरा बना रहता है. ऐसे गैर-अधिकृत प्रिंटिंग से QR कोड काम करना बंद कर सकता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.