सावधान आपकी जीभ भी देती है रोगों की चेतावनी
- ईश्वर का नाम जपने से वाणी को पवित्र होना बताया गया है । जीभ मुंह के भीतर स्थित है l यह पीछे की ओर चौड़ी और आगे की ओर पतली होती है। यह मांसपेशियों की बनी होती है l इसका रंग लाल होता है l इसकी ऊपरी सतह को देखने पर हमें कुछ दानेदार उभार दिखाई देते हैं, जिन्हें स्वाद कलिकाएं कहते है l जीभ पर मैल जैम जाने के कारण खाध पदार्थों के अणु स्वाद कलिकाओं तक आसानी से पहुंच नहीं पाते इसलिए हमें खाध पदार्थों का स्वाद बदला-बदला लगता हैं l ये स्वाद कलिकाएं कोशिकाओं से बनी हैं
जीभ शरीर का वह अंग है जिसे वैद्य डॉक्टर जांच कर बता देते हैं कि सामने वाले को क्या रोग है या होने वाला है। क्योंकि जीभ पर जमी मैल की परत कई रोगों की सूचक होती है ।
1) जीभ में सूजन – यह किसी गंभीर स्वास्थ्य परेशानी की सूचना देता है। यह जीभ के कैंसर होने का भी पूर्व संकेतक हो सकता है। इसके अलावा यह थाइरॉयड, ग्लूकोमिया, एनीमिया आदि का लक्षण भी हो सकता है।
2) ज्वर के तेज होने पर जीभ सुखी और पतली हो जाती है। अगर आपकी जीभ का रंग गहरा यानि लालपन लिए हुए है, तो यह आपके खून में गर्मी की ओर इशारा करता है। किसी तरह का इंफेक्शन, चोट या फिर बुखार होने पर भी जीभ का रंग गहरा हो जाता है।
3) जीभ पर सफेद मोती जूही उदर रोगों का परिचायक होती है। अगर आपकी जीभ पर सफेद या पीले रंग की मोटी परत जमी हो, तो यह सर्दी, वायरल इंफेक्शन या शारीरिक गर्मी का संकेत हो सकता है।
4) जीभ के मोटे भाग पर दांत के निशान का बनना आमाशय की खराबी को जताता है। टाइफाइड ज्वर में जीभ के किनारे और जीभ के बीचो बीच लाल सुखी लकीर सी होती है । जीभ में सूजन – यह किसी गंभीर स्वास्थ्य परेशानी की सूचना देता है। यह जीभ के कैंसर होने का भी पूर्व संकेतक हो सकता है।
5) जीभ जब हिलती डुलती ना हो और कापती हो तो यह मस्तिष्क रोग को दर्शाती है। यदि जीप सुखी सुखी सी हो तो वह वायु विकार की सूचक होती है।
6) जीभ पर मोटी और पीली परत का जमुना पित्त विकार को दर्शाता है ।
जीभ के आखिरी भाग पर सफेद तरह का जमना सख्त कब्ज की निशानी को बताता है।
7) जीभ खाली एक ही तरफ घूमे और दूसरी तरफ ना घूमें तो यह जीभ/ जिव्या का पक्षाघात माना जाता है।
इस प्रकार आप अपनी जीभ/ जिव्या के लक्षणों से वर्तमान एवम भविष्य में होने वाली आधि/व्याधि, आकार/विकार का पूर्वानुमान लगा सकते हैं ।
@Vikrant57899558 Ye baat toh sahi kahe….