सावधान :चंडीगढ़ में बेवजह हॉर्न बजाया तो देना होगा जुर्माना
चंडीगढ़ शहर में वैसे तो कई सारी बातें हैं जो इस शहर को देश के अन्य शहरों से अलग बनाती हैं. लेकिन अब चंडीगढ़ में एक ऐसा अभियान चलाया जा रहा है, जो देश में किसी राज्य ने नहीं किया. इस अभियान के तहत जो भी बेवजह हॉर्न बजाएगा, उसे चालान देना पड़ेगा.
इस अभियान के तहत जितने भी लोग बेवजह हॉर्न बजाते हैं, उनके स्टेरिंग पर एक स्टीकर चिपकाया जा रहा है जिस पर लिखा है कि मैं हॉर्न नहीं बजाऊंगा या बजाऊंगी. इसके बाद भी अगर कोई हॉर्न बजाएगा तो चंडीगढ़ पुलिस सीधा चालान काटने की प्रक्रिया शुरू करेगी, जिसमें 3000 रुपये का चालान किया जाएगा.
जो लोग बेवजह हॉर्न बजाते हैं, ऐसे लोगों पर पंजाब पुलिस जल्दी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. चंडीगढ़ पुलिस के जवान हर गाड़ी की स्टेरिंग पर एक स्टीकर चिपका रहे हैं जिस पर हिंदी अंग्रेजी पंजाबी तीनों भाषाओं में लिखा हुआ है. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवान अधिकारी स्कूलों शॉपिंग मॉल्स और बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.