सिटिजन अपने बच्चो से अपने बच्चो के बच्चे से अपने इलाज अपने भरण पोषण के लिए खर्चा पाने का अधिकारी है: ललित मिगलानी

हरिद्वार।
 सीनियर सिटिजन फौरम द्वारा शिवालिक नगर के कमुनिटी सेंटर फैस III मे सीनियर सिटिजन के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहे। शिविर मे मिगलानी ने सीनियर सिटीजन्स को मैटेनांस एंड वेलफेयर पेरेंट्स एंड सेनियर सिटिजन एक्ट 2007 के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसमे बताया की इस एक्ट के तहत 60 वर्ष के उपर का हर व्यक्ति सीनियर सिटिजन की परिभाषा मे आता है। मिगलानी ने बताया इस एक्ट के तहत हर सिटिजन अपने बच्चो से अपने बच्चो के बच्चे से अपने इलाज अपने भरण पोषण के लिए खर्चा पाने का अधिकारी है। इस एक्ट के तहत हर सीनियर व्यक्ति अपने पुत्र से अपनी पुत्री से और अगर किसी की कोई ओलाद नहीं है, तो वो उस व्यक्ति से जो व्यक्ति उनके मरने के उपरांत व्यक्ति की संपत्ति का हक़दार होगा। उससे अपना भरण पोषण ले सकता है। अगर कोई पुत्र या पुत्री भरण पोषण के लिए खर्चा देनें से मना करता है, तो वो सजा का हक़दार होगा। इस एक्ट मे ऐसा भी प्रावधान है की कोई बच्चा अपने माता पिता से धोखे से प्रोपर्टी अपने नाम करा लेता है, और बाद मे उनकी केयर नहीं करता तो माता पिता इस एक्ट के माध्यम से प्रोपर्टी वापस भी ले सकते है। इस एक्ट के अनुसार कोई भी सीनियर सिटिजन अपना प्रार्थना पत्र सीनियर सिटिजन ट्रिब्यूनल के समक्ष खुद या कसी व्यक्ति या संस्था के मध्य से दे सकता है। ट्रिब्यूनल जल्द से जल्द उस प्रार्थना पत्र पर आदेश करने के लिए बाध्य है। मिगलानी ने बताया की इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य सीनियर सिटिजन को सुरक्षा प्रदान करना है। हर सीनियर सिटिजन को इस एक्ट की जानकारी होनी चाहिये। ताकि वो अधिक से अधिक लोग इसका फ़ायदा उठा सके। 
कार्यक्रम में परमानेंट लोकअदालत की सदस्य अंजलि महेश्वरी ने महिलाओ को परमानेट लोक अदालत के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया की लोक अदालत मे बिजली सम्बंधित, फोन संबंधी, पानी संबंधित शिकायतो का निवारण होता है। वहा वकील करने के जरुरत नहीं होती। आप स्वयं शिकायत डाल सकते हो। उन्होंने बाताया की परमानेंट लोक अदालत स्थाई लोक अदालत है। जो रोज रोशनाबाद मे लगती है इसका लाभ हर व्यक्ति को लेना चाहिये। 
शिविर मे सर्वेश गुप्ता, जगदीश विरमानी, एमके मित्तल, एमके रैना, अशोक गुप्ता, एके शांडिल्य, डीके गुप्ता, एसएस अवस्थी, एसएन मिश्रा, जेडी गोयल, अशोक मानिकतला समिति के विरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु चौधरी, नितिन गौतम, डॉ विशाल गर्ग, सचिव विजेंद्र पालीवाल, अमित चौधरी, पीके श्रीवास्तव, विनायक गौड़, अंजली महेश्वरी, विकास प्रधान, विकास चौधरी, मोहित चौधरी, शुभम कश्यप, शगुन चौधरी, सिद्धार्थ प्रधान, विनीत चौहान, अमित चौधरी आदि उपस्थित थे।