सिर्फ 5 लाख में बने विधायक जिग्नेश मेवाणी
जिग्नेश मेवाणी गुजरात में सबसे कम चुनाव खर्च कर विधायक बनने वाले नेताओं में शामिल हैं. बनासकांठा के वडगाम सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अपने पूरे चुनाव प्रचार में महज 5.02 लाख रुपये खर्च किए हैं. गुजरात के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग को भेजे गए विवरण से यह खुलासा हुआ है.
हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में जिग्नेश पहली बार विधायक चुने गए हैं. दलितों के बीच काफी लोकप्रिय युवा नेता जिग्नेश को कांग्रेस का भी समर्थन मिला था, हालांकि वे स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर ही चुनाव लड़े थे.
चुनाव आयोग को हासिल विवरण के अनुसार जिग्नेश राज्य में सबसे कम खर्च करने वाले प्रत्याशियों में शामिल हैं. उन्होंने चुनाव खर्च में मान्य सीमा 28 लाख रुपये का महज 19 फीसदी खर्च किया है. हालांकि लुनावाड़ा से स्वतंत्र उम्मीदवार रतनसिंह राठौड़ ने सिर्फ 3 लाख रुपये और बेछारजी से कांग्रेस विधायक भरतजी ठाकोर ने महज 3.81 लाख रुपये खर्च किए थे.
कांग्रेस ने मेवाणी को समर्थन दिया था और इसलिए उनके इलाके से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, लेकिन कांग्रेस ने उनके प्रचार पर खुद कुछ खर्च नहीं किया था. मेवाणी को वडगाम सीट से 19,696 वोटों से जीत मिली थी.