सीपीयू की टीम ने अवैध शराब में संलिप्त अभियुक्त को जेल भेजा

हरिद्वार।

कावंड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात हरिद्वार सीपीयू फिर से अपनी फॉर्म में आ गयी हैं। आज रोडिबेलवाला में चैकिग के दौरान जब एक बिना हेलमेट के स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने भागने का प्रयास किया मगर सीपीयू के उप निरक्षक कैलाश गौड़ और उनकी टीम की मुस्तेदी के आगे उसकी एक न चली और उसे नजदीक ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसकी स्कूटी के आगे कट्टे में 250 देशी शराब के पव्वे मिले। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौरव निवासी पानीपत हरियाणा बताया। पिछले कुछ समय से यह अभियुक्त गौरव जिसकी उम्र 30 वर्ष है, खड़खड़ी के मकान में किराए पर रहा था। आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त गौरव को आबकारी एक्ट 60/72 के अंतर्गत जेल भेज दिया गया। समय समय पर हरिद्वार शहर के कुछ मानवाधिकार और अन्य संघटन पुलिस विभाग से अपेक्षा करते है कि वो अवैध शराब के धन्दे पर अंकुश लगाने हेतु ठोस कार्यवाही करे। जिसके तहत सीपीयू की यह कार्यवाही प्रशंसा के काबिल है। सीपीयू की इस कार्यवाही के लिये जगजीतपुर मानवाधिकार संघटन से गौरव रसिक ने एस आई कैलाश गौड़ और उनकी टीम को बधाई दी है।
इस कार्यवाही में कॉन्स्टेबल मुकेश, और देवेंद्र ने साथ दिया।