सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी कार्रवाई
हरिद्वार।
सोशल मीडिया और व्हट्स्प ग्रुप के माध्यम से जिला प्रशासन/जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा जनपद के विद्यालयों के वाहन गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर अधिगृहित कर लिये जाने की भ्रामक सूचना प्रसारित की जा रही है। जो पूर्णतः अफवाह और निराधार है । जिलाधिकारी व प्रशासन की ओर से कोई ऐसी कारवाई और आदेश नहीं किये गए हैं । जिला सूचना अधिकारी अर्चना ने व्हाट्सएप के ग्रुप में इस भ्रामक सूचना का खंडन करते हुए बताया कि
जिस भी व्यक्ति/संस्था की ओर से ऐसा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। उसके विरुद्ध आई टी ऐक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी के हवाले से जिला सूचना अधिकारी अर्चना ने दी है।