स्काउट गाइड टीचर्स का ऑनलाइन कोर्स सम्पन्न
ऋषिकेश, (संजय राजपूत)। कोविद-19 के कारण आज सब तरफ ऑनलाइन टीचिंग का बोलबाला है। इसके अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड द्वारा ऑनलाइन बिगिनर्स कोर्स चलाया जा रहा है। जो तीन दिन चलता है। ऑनलाइन कोर्स के बाद टीचर्स को प्रमाण पत्र दिए जाते हैं जिससे वह अपने स्कूल कॉलेज मैं कब्स, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रेंजर, रोवर्स की यूनिट चला सके और बाद मैं समय रहते सात दिवसीय बेसिक कोर्स करके पक्के प्रशिक बन सके। यह कार्येक्रम प्रादेशिक सचिव रविंदर काला के नेतृत्व में एसओसी बिष्ट जी व श्रीमती आशा के नेतृत्व मे चलाया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रशिक्षक डॉ० सतेंद्र कुमार (ऋषिकेश), डॉ० यादव (नई टेहरी), डॉ0 शैलेन्द्र (अल्मोड़ा), श्रीमती साहू (शान्तिकुंज) आदि ने प्रतिभाग किया। सम्पूर्ण बिगिनर्स कोर्स के एलओसी पुरवेंद्र कुमार ने ऑनलाइन आईडी प्रदान कर जोड़ा हुआ था। कार्येक्रम के बाद राहुल, श्रीमती विमला, मीनाक्षी आदि के द्वारा ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।