स्कूटी से 12 लीटर कच्ची शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 

नैनीताल,(ब्यूरो)। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी लालकुआं के निर्देशन में संजय जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम कांस्टेबल उमेश प्रसाद, कांस्टेबल भारत भूषण के द्वारा एक अभियुक्त दीवान राम पुत्र पनीराम खनवाल कटान चोरगलिया नैनीताल को स्कूटी संख्या-UK 05 AC 9484 में 12 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में एफआईआर न0 40/2020, धारा-60(1)/72 आबकारी अधिनियम, धारा-270 आई.पी.सी. व 51( b) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।