स्कूल बस से ट्रक भिडा़, आधा दर्जन बच्चो समेत बस चालक हुवा घायल
भदोही कोतवाली के नएपुर सुरियावां भदोही मार्ग पर मंगलवार को सुबह सुरियावां क्षेत्र से बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस में ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। घटना में जहां आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए वही स्कूल बस चालक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायल बच्चों को महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल पहुँचाया। घटना के बारे में बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद बस के अंदर बैठे बच्चे घबराये हुए मदद के लिए चीख पुकार करने लगे जिनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुचकर सभी बच्चो को बस से बाहर निकाले। वही घटना की सूचना पाकर कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए । बताया जाता है कि स्कूल बस अपनी साइड में थी ट्रक स्कूल बस की लेन में जाकर टक्कर मारी है। दुर्घटना का कारण कोहरे को भी बताया जा रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति हो गई थी।
अवनीश दुबे-भदोही