स्टारडम रजनीकांत का आज हैं जन्मदिन

स्टारडम रजनीकांत को उनके फैन दे रहे हैं जन्मदिन की बधाइयां।भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता रजनीकांत का 70 वां जन्मदिन है उनके फैन और फिल्मी साथी उनको ट्विटर आदि से बधाई संदेश दे रहे हैं।

फिल्म अभिनेता रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 में बेंगलुरु में हुआ था। उनका पूरा नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है ।


उनका चश्मा पहनना व सीरियल चलाना विशेषकर युवाओं को बहुत भाता है। उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने परिवार की स्थिति ठीक ना होने के कारण बस कंडक्टर की नौकरी भी की है।

हाल ही में उनकी फिल्म कबाली और शिवाजी के लिए उनकी अदाकारी की बहुत सराहना हुई ।रजनीकांत को पदम विभूषण व पदम भूषण जैसे पुरस्कारों से भी नवाजा गया है।