स्थानीय न्यूज़ के लिए फेसबुक ला सकता है टुडे इन
सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज वेबसाइट फेसबुक अपने यूजर के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता है। इस बार फेसबुक एक नए फीचर का टेस्ट कर रहा है, जो यूजर को सिटी-स्पेसिफिक न्यूज, इवेंट आदि की जानकारी देगा। टेक जगत के मुताबिक, फेसबुक ने अपने फीचर को ‘Today In’ नाम दिया है। साथ ही इस फीचर की टेस्टिंग कुछ चुनिंदा बाजारों में ही की जा रही है। कंपनी शुरुआत में इस फीचर को अमेरिका में पेश किया जाएगा।
फेसबुक की न्यूज पार्टनरशिप टीम ‘Today In’ सेक्शन में मिले कंटेंट के लिए दोनों ह्यूमन क्युरेशन और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर रही है। हाल ही में कंटेंट को आगे बढ़ाने के लिए फेसबुक ने एल्गोरिथम तरीके का इस्तेमाल किया है। इसलिए यह उल्लेखनीय है कि कंपनी यहां कुछ ह्यूमन क्यूरेटर को रोजगार दे रही है।
फेसबुक ने यह कदम जर्नलिज्म प्रोजेक्ट इनिशिएटिव के तहत लिया है। कंपनी ने इस प्रोग्राम की घोषणा पिछले साल जनवरी में ही कर दी थी। फिलहाल ‘Today In’ फेसबुक के मुख्य एप के बॉटम-राइट के मैन्यू बटन में है। वहीं, यूजर्स को इस सेक्शन में लोकल आउटलेट्स के साथ ही लोकल ग्रुप और इवेंट के बारे में जानकारी मिलेगी। फिलहाल यह फीचर शुरुआती स्टेज पर है। वहीं, अभी इस बात की भी जानकारी नहीं है कि आखिर फेसबुक इस फीचर को कब दूसरे शहरों के