स्वच्छता अभियान के दौरान शीतला माता मंदिर घाट पर की सफाई

हरिद्वार।
मां गंगा जागृति सेवा दल का 72 वा स्वच्छता व जागरूकता अभियान दक्ष मंदिर परिसर एवं शीतला माता घाट पर चलाया गया जिसमें विभिन्न स्वयंसेवी ओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. जिसमें दक्ष मंदिर के परिसर में स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया मंदिर परिसर में मौजूद बाहर से आए का कावड़ियों स्थानीय लोगों को G4 का महत्व बताया एवं उनसे फूल ,पूजा सामग्री को कम्पोस्ट करने की अपील की। कावड़ियों से अपील करते हुए मां गंगा की स्वच्छता हेतु अपनी कावड़ को गंगा में प्रभावित ना करते हुए किसी गड्ढे में दबाने को कहा गया।शीतला माता मंदिर परिसर एवं घाट पर अभियान के दौरान पित्र शिलाओं  में हो रही गंदगी को देखते हुए टीम के सदस्यों ने लगातार 2 घंटे पानी से सफाई की एवं शिलाओ को सौंदर्य का रूप दिया। अध्यक्ष अजय जोशी एवं राहुल कश्यप ने कहा की    देवी देवताओं के के प्रतीक पित्र शिलाओ को सिर्फ स्थापित करने से आस्था पूरी नहीं हो जाती उनके सौंदर्य करण मैं भी ध्यान देना चाहिए एवं पित्र शिलाओ  को स्वच्छ एवं सुंदर रखना चाहिए। संरक्षक अनुज वालिया एवं जिला प्रवक्ता अनुज अन्थवाल ने कहा कि  टीम के सदस्यों की मेहनत को देखते हुए हम सभी एक नया प्रयास शुरू करने जा रहे हैं जिसमें हम हरिद्वार के सभी मंदिर एवं घाटों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं स्वच्छता बनाए रखने की अपील की जाएगी। टीम के सदस्यों द्वारा शुरू की गई ऑक्सीजन फैक्ट्री निर्माण कार्य को बढ़ावा देते हुए कांवड़ पटरी मार्ग पर पौधे भी रोपित किए गए। अभियान में कमल शर्मा अनुज अन्थवाल इक्का सिंह अमन ठाकुर अभिषेक ठाकुर रोहित शर्मा अरविंद भारद्वाज प्रिंस भाई प्रिंस भारद्वाज हर्षित कुमार सचिन कुमार रोहित शर्मा अरुण पवन भगवा राधिका डॉली सागर कमल अमन युवराज  अमित कश्यप अलोक राहुल उपाध्याय राहुल कश्यप कोकीन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

2 thoughts on “स्वच्छता अभियान के दौरान शीतला माता मंदिर घाट पर की सफाई

Comments are closed.