स्वच्छ भारत अभियान, ओर बढ़ते गंदगी के ढेर

राजीव शास्त्री
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने स्वच्छ भारत मिशन योजना को प्रशासन कितना गंभीर है, ये उपरोक्त चित्र से पता चलता है। रानीपुर क्षेत्र की ग्राम सभा रावली महदूद की हालत आज भी बद से बदतर है।  रानीपुर विधानसभा के गाँव रावली महदूद में स्वछता मिशन को पलीता लगाते खुद भाजपा भक्त ग्राम प्रधान पूरे गाँव की गंदगी उठवा कर बैरियर 6 से रावली महदूद जाने वाले मुंख्य मार्ग पर डलवा रहे है।गौरतलब है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत के निर्माण का सपना देखा था उनके उस सपने को उनके लोग ही चकनाचूर करने में लगे दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान से अनेकों बार मिल कर उक्त समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिम्मेदारों के इस लापरवाह रवैये से केंद्र व प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत मिशन में पलीता लगता जरुर दिख रहा है।गांव में जगह-जगह कूड़े कचडे के ढेर लगे हुए हैं वहीं नालियां चोक पडी हैं। सफाई कर्मी ब्लाक में बैठे मौज कर रहे हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्य रोशन सिंह ने आरोप लगाया कि वर्तमान प्रधान जान बूझ कर अपनी हटधर्मिता दिखाते हुए गाँव की सारी गंदगी मुंख्य मार्ग पर डलवा रहे हैं और सभी ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन के लाभ से वंचित रखना चाहता है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में फैले गंदगी व बदबू के चलते घरों से बाहर बैठना व राह चलना भी दुश्वार हो गया है।गांव के सोनू चौहान का कहना है कि गर्मियों का मौसम आ गया है सड़क पर फैली गंदगी में पैदा होने वाले मच्छरों से क्षेत्र में जानलेवा बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी बढ़ गया है।