स्वछता सर्वे के दौरान कुँए में मिले गोवंशियो के सिर
हरिद्वार।
कहा कि एक्कड़ खुर्द गांव में गौकशी कोई नई बात नही है। पूर्व में भी कई हिंदूवादी संगठनों के नेताओ ने गांव में गौ अवशेषों को खोज कर प्रशासन से इस कृत्य को रोकने की मांग की। बावजूद इसके एक्कड़ खुर्द गांव में गोकशी को रोकने में प्रशासन नाकाम रहा है। हिन्दू धर्म की आस्था के केंद्र धर्मनगरी हरिद्वार के निकट इस गांव में गोकशी सालो से चल रही है। जिसका पुख्ता सबूत संगठन के सदस्यों को मिला है। गांव के निकट एक सूखे कुँए में गो वंशियो के सिर, खाले ओर अन्य अवशेष मिले है। संरक्षक अनुज वालिया व अध्यक्ष अजय जोशी ने कहा कि हम अपने चारों ओर के वातावरण को स्वच्छ रख सकते हैं। परंतु अपने मन के वातावरण को स्वयं जागरूक होकर स्वच्छ करना होगा एवं हमारी इस मुहिम को लोगों तक पहुंचाना होगा जिससे हमारा देश स्वच्छ एवं निर्मल हो स्वच्छता सर्वे के दौरान कमल उनियाल, अमित मुल्तानिया, पवन प्रजापति, अनुज अग्रवाल, राहुल, अजय, मुकुल, नवीन, आशु, विशाल, वंश, दिव्यांश, युवराज, रोहित सोडी, कमल शर्मा, सौरभ, सोनू, संदीप त्यागी, आदर्श, कमल उपाध्याय, अंकुश, राधिका, रोहित चौधरी, अरुण सैनी, अमित कश्यप, प्रखर कश्यप, सहित अनेको सदस्यों ने भाग लिया।