स्वामी सानंद के समर्थन में जलपुरुष राजेंद्र सिंह करेंगे गोमुख से गंगा सागर तक की यात्रा
गंगा की रक्षा और बांधों के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे स्वामी ज्ञानस्वरुप सानंद के समर्थन में जल पुरुष राजेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ गोमुख से गंगा सागर तक यात्रा करेंगे। रविवार को हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना करने के बाद दल गोमुख के लिए रवाना हो गया। इस मौके पर जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से गंगा स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों पर तंज कसते हुए कहा कि गंगा हृदय से बीमार है और इलाज दांतों का डाक्टर कर रहा है।
रविवार को राजेंद्र सिंह अपने समर्थकों के मातृसदन पहुंचे और अनशन पर बैठे स्वामी सानंद से मुलाकात की। इसके बाद गोमुख रवाना होने से पहले हरकी पैड़ी पर गंगा की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कांग्रेस के कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि गंगा की अविरलता के बिना निर्मलता संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को अविरलता की नहीं निर्मलता की चिंता है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को जागरूक करने के लिए गोमुख से गंगा सागर तक गंगा के निकटवर्ती शहरों से होते हुए यात्रा की जा रही है।
उन्होंने कहा कि गंगा रक्षा के लिए आमरण अनशन पर बैठे स्वामी सानंद की सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को स्वामी सानंद की मांगों को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन गंगा सागर पहुंचकर पूरी होगी। गोमुख के लिए रवाना हुए दल में जगदीश चौधरी, अनिल गौतम, इब्राहिम खान, राजकुमार सांगवान, सुशीला, संजय शर्मा आदि शामिल हैं। जबकि दूसरा दल कानपुर में उनके साथ शामिल होगा।