हनुमान जन्मोत्सव पर न करें ये काम: रखे सावधानी

 

                                      

हनुमान जयंती को पूरे भारत में बड़े ही उल्लासपूर्ण और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन न सिर्फ हनुमानजी की पूजा होती है बल्कि श्रीराम और सीताजी का भी पूजन-स्मरण किया जाना चाहिए. इस बार हनुमान जयंती 31 मार्च को मनाई जाएगी. हनुमान जी कलयुग में भी जीवित देवता है. हनुमानजी बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं लेकिन कुछ ऐसे मौके होते हैं जब हनुमानजी की पूजा करते समय विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए नहीं तो पूजा का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है.

हनुमान जयंती पर सुबह देर तक ना सोएं. जल्दी सवेरे स्नान व ध्यान कर हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें. साफ-स्वच्छ वस्त्रों में पूर्व दिशा की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें. विनम्र भाव से बजरंगबली की प्रार्थना करें. ध्यान रहे कि मन में कोई कुविचार न आने पाए. इसके पश्चात षोडशोपचार की विधि-विधान से श्री हनुमानजी की आराधना करें.

हनुमानजी की पूजा उस समय वर्जित मानी जाती है जब सूतक लगा हो. सूतक तब माना जाता है जब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाए. सूतक के 13 दिनों में हनुमान जी पूजा नहीं करनी चाहिए.

हनुमान जयंती पर हनुमान की पूजा करते वक्त शुद्धता का विशेष ख्याल रखें. गंदे और अशुद्ध कपड़े पहन कर पूजा ना करें.

                                                    

हनुमान जी की पूजा करते समय काले रंग के कपड़े ना पहनें और ना ही सफेद रंग के. बजरंगबली की पूजा में लाल और पीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ होता है.मारुतिनंदन की पूजा में चरणामृत का प्रयोग नहीं करना चाहिए.हनुमान जयंती पर खंडित और टूटी हुई मूर्ति की पूजा बिल्कुल ना करें. अगर हनुमान जी की कोई तस्वीर फटी हुई है तो उसे हटा दें.हनुमान जयंती पर भूलकर भी मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.हनुमान जयंती पर व्रत कर रहे हैं तो किसी भी तरह के नमक का सेवन करने से बचें.घर में बिल्कुल भी कलह ना करें. अशांति से शनि प्रकोप बढ़ सकता है.हनुमान जयंती के दिन ब्रह्मचर्य का पालन कर सके तो बेहतर होगा. इस दिन शारीरिक संबंध ना बनाएं.अगर आप किसी मीठी चीज का दान दे रहें है तो खुद मिठाई का सेवन न करें.  जो व्यक्ति हनुमानजी का भक्त होता है वह हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करता है. हनुमान जयंती पर जो भी हनुमान चालीसा की तीन चौपाईयों का पाठ करता है उसकी हर मनोकामना बजरंगबली जरूर पूरी करते हैं. हनुमानजी की पूजा में हनुमत कवच मंत्र का जाप अवश्य करें. कवच मंत्र का जाप तुरंत फलदायी होता है. इससे उनका आशीर्वाद मिलता है.