हरकीपेड़ी क्षेत्र में चप्पल ले जाने वाले परिवार को बेरहमी से पीटा

हरिद्वार।
हरकीपेड़ी क्षेत्र में जूते चप्पल ले जाने पर परिवार को जान के लाले पड़ गए। गंगा सभा के कर्मचारियों ने लाठी डंडो से पीट पीट कर लहू लुहान कर दिया।  
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत क्षेत्र से आए एक परिवार जिसमें पति पत्नी के अलावा तीन छोटे बच्चे जिनकी उम्र 12 वर्ष से भी कम थी। उनका गुनाह केवल यहां था, कि वह हरकीपेड़ी क्षेत्र में अपनी चप्पले लेकर चले गए थे। गंगा घाट पर उतर गए। उनके पैरों में चप्पल देखकर मौके पर उपस्थित गंगा सभा के कर्मचारियों ने उन्हें लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट- पीटकर लहूलुहान कर दिया। परिवार के मुखिया पत्नी और उनके तीन बच्चों पर भी इन बेरहम कथित गुंडों को रहम नहीं आया। पति- पत्नी से लेकर बच्चो तक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों से जान की गुहार तक लगाई। परंतु गंगा सभा के कथित गुंडों ने उनकी एक न सुनी। शोर सुनकर आस- पास भीड़ लग गयी। पुलिस पुलिस और कानून से ना डरने वाले इन लोगों ने परिवार को बुरी तरह मारा। जबकी चौकी उन से महज 30 मीटर की दूरी पर ही थी। किसी ने यात्रियों के साथ मार पिटाई की सूचना चौकी पर दी। पुलिसकर्मी मोके पर पहुचे। ओर परिवार को गुंडों से बचाकर चौकी ले आये। पुलिस ने परिवार को मरहम पट्टी कराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीड़ित परिवार से समझौता करने के लिए उन पर जबरदस्त दबाव बनाया गया। और समझौता कराकर उन्हें रात में ही शहर से रवाना कर दिया। यात्रियों के साथ मारपीट की घटना यह कोई नई नहीं है। ऐसी घटनाएं अक्सर हरकी पौड़ी क्षेत्र में होती रहती हैं। ओर यात्रियों पर इसी प्रकार समझौते का दबाव बनाया जाता है। हालांकि सबसे संवेदनशील क्षेत्र हर की पौड़ी में बहुत सारे सीसीटीवी कैमरे पुलिस प्रशासन की ओर से लगाए गए हैं। जिनका तार कंट्रोल रूम में भी रहता है। बावजूद इसके उन्हें सीसीटीवी पर भी किसी भी पुलिसकर्मी ने पीटते नहीं देखा। और एक परिवार जो अपने छोटे-छोटे बच्चों को धर्मनगरी हरिद्वार हर की पौड़ी घुमाने आया था। ऐसा सबक मिलने के बाद शायद ही जिंदगी में दोबारा कभी हरिद्वार आए। उनका गुनाह केवल यह था कि वह अपने जूते चप्पल लेकर गंगा घाट की तरफ चले गए थे। सजा के तौर पर कथित गुंडों ने उन्हें लाठी डंडो से पीटा। यदि पुलिसकर्मी मोके पर न आते तो गंगा मैया ही जाने ये कथित गुंडे क्या करते। इस बाबत जब चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी से बात की गई तो उन्होंने मामले कि पुष्टि की। उनका कहना था कि यह घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे की है। पीड़ित परिवार को  पुलिसकर्मी चौकी पर लाए थे। उनको चिकित्सालय भेजकर मरहम पट्टी कराई गई थी। उसके बाद और भी लोग आए उनमें आपस में राजीनामा हो गया था। जिसका समझौता कर वह यहां से चले गए। यदि परिवार तहरीर देता तो कारवाही की जाती।

One thought on “हरकीपेड़ी क्षेत्र में चप्पल ले जाने वाले परिवार को बेरहमी से पीटा

  • August 1, 2019 at 5:42 pm
    Permalink

    ऎसे लोगो पर शक्त कारवाही हो

Comments are closed.