हरकी पौड़ी से पकड़े तीस भिखारी

हरिद्वार 11 जून। हरकी पौड़ी चौकी पुलिस ने क्षेत्र से तीस भिखारियों को भीख मांगते हुए दबोचा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने भिक्षुक एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनको भिक्षुक गृह भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पौड़ी क्षेत्र में लगातार बढती भिखारियों की संख्या से परेशान पुलिस ने आज हरकी पौड़ी क्षेत्र में भिखारियों के खिलाफ एक अभियान चलाते हुए तीस भिखारियों को दबोचा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने भिक्षुक एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनको भिक्षुक गृह भेजा गया है।

 

One thought on “हरकी पौड़ी से पकड़े तीस भिखारी

  • June 11, 2019 at 8:20 pm
    Permalink

    तीस तो कुछ नहीं यहाँ बहुत अधिक संख्या में भिखारी है

Comments are closed.