हरकी पौड़ी से लावरिस हालत में तीन बच्चे मिले

हरिद्वार 11 जून। एन्टी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने आज हरकी पौड़ी क्षेत्र से लावारिस हालत में धुमते तीन बच्चों को बरामद किया है। जिनसे पूछताछ के दौरान बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जब तक परिजन हरिद्वार नहीं पहुंच जाते तब तक उनको बाल कल्याण समिति के अग्रिम आदेश तक आश्रय गृह रावली महदूद रोशनाबाद में भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एन्टी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने आज हरकी पौड़ी क्षेत्र में गश्त के दौरान राम प्रसाद की गली में तीन बच्चों को लावारिस हालत में धुमते हुए बरामद किया है। जिनसे पूछताछ पर बच्चों ने अपना नाम पता अजय पुत्र शानि निवासी कोडाबूढी लखेडी रिवाडी राजस्थान उम्र 09 वर्ष, जुगनू पुत्र रतन निवासी कोटाबूढी लखेड़ी रिवाडी राजस्थान उम्र 8 वर्ष और शिवम पुत्र विक्रम निवीस गढ मुक्तेश्वर नैनीताल बताया। एन्टी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने बालकों को बाल कल्याण समिति के अग्रिम आदेश तक आश्रय गृह रावली महदूद रोशनाबाद में दाखिल कराया गया।