हरिद्वार: गंगा में मिला मांस का टुकड़ा

स्पर्श गंगा की ओर से रविवार गंगा सफाई को क्रम में सुबह पुल जटवाड़ा पर सफाई अभियान के दौरान कुछ मांस का टुकड़ा गंगा में बहने की शिकायत की। जानकारी मिलने पर सराय क्षेत्र में एसटीपी का निरीक्षण कर रहे शासन के अपर सचिव और नमामि गंगे के प्रबंध निदेशक डॉ. राघव लंगर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर कस्साबान की ओर से आने वाले नाले को पर जाल लगाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में ठोस पदार्थ गंगा में बहकर न आ सके।

स्पर्श गंगा टीम के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया गंगा सफाई अभियान के क्रम में ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा के पास गंगा में कूड़ा कचरा साफ करते समय मांस का टुकड़ा दिखा। इसकी जानकारी एसडीएम मनीष कुमार ¨सह को फोन पर दी गई। थोड़ी देर बाद पेयजल निगम के अधिकारी आरपी जैन, नमामि गंगे के कंसल्टेंटी एके सक्सेना मौके पर पहुंचे। वे इसकी जांच कर रहे थे, तभी सराय, पुल जटवाड़ा पर नमामि गंगे के तहत निर्माण कराए जा रहे एसटीपी, नाला टै¨पग, आइएनडी आदि कार्य का निरीक्षण कर रहे शासन के अपर सचिव और नमामि गंगे के परियोजना प्रबंधक डॉ. राघव लंगर भी वहां पहुंचे। उन्होंने पेयजल और नमामि गंगे परियोजना के कंसल्टेंसी के अधिकारियों को नाले पर जाल लगाने को कहा। डॉ. लंगर ने बताया कि उनको मांस का टुकड़ा होने की कोई सूचना व जानकारी नहीं थी। वे नमामि गंगे के कार्यो की जांच को यहां आए थे।वहीं स्पर्श गंगा टीम ने इसी क्रम में प्रेमनगर आश्रम घाट, गो¨वद घाट, विश्वकर्मा घाट, कांवड़ पटरी मार्ग पर गंगा घाटों, ललतारौ पुल के पास सफाई अभियान चलाया। अभियान में आनंद, कन्हैया, मोनू, हन्नी, विपिन, मोहित, यश, अनिकेत, कमला जोशी आदि ने श्रमदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.