हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कर 500 लीटर लहन नष्ट करायी

  1. जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने ग्राम खाला तीरा औरंगाबाद में अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री ललित नारायण मिश्र को कारवाई के निर्देश दिए।  जिस पर श्री मिश्रा के निर्देशन में आबकारी  टीम ने खाला तीरा औरंगाबाद में छापेमारी कर 500 लीटर लहन नष्ट करायी। आबकारी टीम अभी कारवाई कर रही है।

टीम में एस आई शैलेंद्र उनियाल, हेड कांस्टेबल उमराव सिंह, कांस्टेबल डिम्पल, रिंकू, दीपक शामिल।