हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश
हरिद्वार : जनता की समस्याओं के निवारण के लिए प्रत्येक सोमवार को DM कार्यालय में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमे जिलाधिकारी स्वयं उपस्थित रह कर जनता की समस्याओ का समाधान करेगे शासन के निर्देषानुसार जन समस्याओं के तेज गति से निपटारे के लिए जिले की तमाम तहसीलों में प्रत्येक महीने के पहले मंगलवार को तहसील दिवस,और हर महीने के दूसरे बुधवार को विकासखण्ड कार्यालयों में विकास खण्ड दिवस आयोजित किया जायेगा, यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित होगा जिसमें जिलाधिकारी स्वयं जनसुनवायी करेगें।
वर्ष भर इसी क्रम में माहवार यह कार्यक्रम चलता रहेगा, जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम एवं तहसील दिवस पर अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेगें।
प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को विकास खण्ड दिवस पर विकास खण्ड कार्यालयों में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी तैयार किये गये रोस्टर के अनुसार जनसुनवायी करेगें। इस अवसर पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रुप से विकास खण्ड कार्यालय में उपस्थित रहेंगें।