हरिद्वार : फर्जी किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग, कारवाही न होने पर- आमरण अनशन की चेतावनी
फर्जी किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रीना गुज्जरी ने की प्रेसवार्ता, पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिंह लगाया। कारवाही न होने पर करेंगे आमरण अनशन
गुज्जरी गैंग के किन्नरों पर अन्य किन्नरों द्वारा बार बार किये जा रहे हमलों ओर पुलिस के ढुलमुल रवैये से परेशान किन्नरों ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन किन्नर सोनिया और मोनिका पर देवपुरा के निकट कुछ अन्य किन्नरों ने हमला कर दिया और उनके साथ बुरी तरह मारपीट कर दीं। जिसका जानकारी मायापुर चौकी पुलिस को दी गयी। वही किन्नर मोनिका ने बताया कि उसकी जान को खतरा है अभी तक उनके ऊपर की बार हमले हो चुके है। यदि उन्हें न्याय नही मिलता है हमलावरों की गिरफ्तारी नही होती है तो वो आमरण अनशन करने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किन्नर समाज को वोट करने का अधिकार दिया है, परंतु उनकी सहायता के लिए कोई हेल्पलाइन नही बनाई, वही गैंग लीडर रीना गुज्जरी ने बताया कि उनके गैंग के कई किन्नरों पर जानलेवा हमले हो चुके है, पिछले महीने भी हुए थे, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गयी थी। लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नही की, जब भी कार्यवाही के संबंध में पूछा जाता है तो मामले कि जांच चल रही है बोलकर टाल दिया जाता है।