हरिद्वार: बिहार महासभा द्वारा आयोजित सरस्वती पूजन 22 जनवरी को
हरिद्वार: बिहार महासभा वसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाएगी। 22 जनवरी को सरस्वती पूजन के साथ रात्रि में जागरण किया जाएगा। 23 जनवरी को सुंदर पाठ किया जाएगा और 24 जनवरी की दोपहर भंडारे का प्रसाद वितरित करने के साथ हरकी पैड़ी तक शोभायात्रा निकालकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
महासभा ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। अध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री मदन कौशिक और मेयर मनोज गर्ग होंगे। इस दौरान उमेश मिश्रा, मनोज पांडेय, अजीत कुमार, संजीव पांडेय, अनिरूद्ध पांडेय, छोटे लाल पांडेय, प्रदीप सिंह, गोपाल पांडेय, अनिल पांडेय, जितेंद्र पांडेय, कौशल पांडेय, दिलीप सिंह, मृत्युंजय पांडेय, अनंत पांडेय, अजय पांडेय आदि उपस्थित रहे।