हरिद्वार में आयोजित हुआ बहु उद्देश्य शिविर

 

बाबा हठयोगी जी की गौरी शंकर गौशाला में हरिद्वार के जिला जज माननीय राजेन्द्र सिंह चौहान जी के निर्देश पर , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के सौजन्य से व निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति हरिद्वार के सहयोग से आज सुबह 10-30 बजे से (विधिक साक्षारता एवम जागरूकता तथा बहु उद्देशीय शिविर ) का आयोजन किया गया ,

जिसका उदघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव / सिविल जज मेडम मीना देऊपा जी ने किया , शिविर में आये सैकड़ो लोगो व झुग्गी झोपड़ी वासियो को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कानूनी जानकारी दी गई , लोगो को निशुल्क कानूनी पुस्तको का वितरण किया गया तथा मेडिकल चैकपक कराया गया , शिविर में समाज कल्याण / पेयजल एवम स्वच्छता / याता यात पुलिस / श्रम /कृषि/ बाल विकास /राजस्व /सौर ऊर्जा /चिकित्सा /पशुपालन /पुलिस आदि विभागों के अधिकारियों ने लोगो को अपने अपने विभाग की जानकारी दी , मोके पर सामाजिक पेंशन के फार्म भरवाये गये , अन्त में NGO के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने सभी अधिकारियों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के सदस्यों का आभार जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.