हरिद्वार मैं लॉक डाउन में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लिए स्वयंसेवक संघ ने चलाई मुहिम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार द्वारा लॉक डाउन में फंसे लोगों को भोजन के पैकेट बांटे जा रहा है। अपने संसधानों से संघ द्वारा महामारी के इस संकट में पीड़ित लोगों तक राहत पहुचाई जा रही है। हरिद्वार शहर व रानीपुर क्षेत्र को 6 भागों में बांट कर टीम बनाई गई है। जिसके माध्यम से भोजन वितरण किया जा रहा है। बस्तियों में ऐसे परिवारों को चिहिन्त किया गया है। जिन के घरों में खाने को खाना नही है। घर मे राशन नही है। उन तक भोजन वितरित किया गया। मध्य हरिद्वार में अमित त्यागी,राजकुमार, सप्तऋषि क्षेत्र में अभिषेक जमदग्नि, आशीष, मायापुर में दीपक भारती व विशाल गोस्वामी, कनखल क्षेत्र में प्रवीण शर्मा,अर्पित, ज्वालापुर में संजय कुमार,अनिल, अम्बरीष कुमार तथा रानीपुर क्षेत्र में देवेश वशिष्ठ,विकास, अमरदीप के माध्यम से भोजन वितरण की व्यवस्था कराई जा रही है। इसी के साथ जो भी कोई जरूरतमंद है, उस तक सहायता पहुँचाई जा रही है।

One thought on “हरिद्वार मैं लॉक डाउन में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लिए स्वयंसेवक संघ ने चलाई मुहिम

  • March 28, 2020 at 4:15 am
    Permalink

    आपका आभार!
    fb पर देखा कि हरिद्वार में भी आश्रय व भोजन से वंचित लोग गिड़गिड़ा रहे हैं.
    कुछ क्षेत्रों में… https://t.co/fbcQ6qMUe1

Comments are closed.