हिंदू पलायन का मुद्दा उठाने वाले कैराना के सांसद नहीं रहे,
उत्तर प्रदेश के कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। हुकुम सिंह नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में पिछले एक महीने से भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। वह 79 साल के थे।
हुकुम सिंह ने ही अखिलेश सरकार के कार्यकाल के दौरान कैराना समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हिंदुओं के पलायन का मामला उठाया था। 2014 के चुनावों में वे उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्विटर पर कहा, ‘सांसद और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री हुकुम सिंह जी के निधन से दुखी हूं । उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा की और किसानों के कल्याण के लिए काम किया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ है।’