हिजाम ने तोड़े गए रविदास मंदिर पर क्या ज्ञापन दिया

 

हरिद्वार।
आज हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सैनी के नेतृत्व में दिल्ली में प्रचीन संत गुरु रविदास  का मंदिर तोड़े जाने के विरोध में राष्ट्रपति को अपर जिला मजिस्ट्रेट भगवत किशोर मिश्रा के माध्यम से ज्ञापन दिया। जिला उपाध्यक्ष विनित चौहान ने कहा कि  संत शिरोमणि गुरु रविदास जी सर्व समाज को अध्यतामिक जाग्रति प्रदान करने वाले संत थे,जो कि देश के करोड़ो लोगो की आस्था के केंद बिंदु है । दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित 600 वर्ष पुराने मंदिर को DDA द्वारा तोड़ा जाना बेहद ही दुखद है ,जिससे कि करोड़ो हिन्दुओ की आस्था को ठेस पहुची है ज्ञापन में राष्ट्पति से मांग कि सर्व समाज की आस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार व DDA को उक्त भूमि को दोबारा मंदिर समिति को देने के लिए आदेशित किया जाये।
ज्ञापन देने वालो में गढ़वाल सयोजक बिजेन्द्र चौधरी, तरुण कुमार, मोतीलाल, राकेश कुमार,बिजेन्द्र , राजकुमार शर्मा, जगदीश ,चेतन बिष्ठ, अंकित श्रीवास्तव, गगन कुमार आदि उपस्थित रहे।