हिलबाईपास हुआ ठीक, सीओ ने किया निरीक्षण

हरिद्वार।

कांवड़ मेले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने छतिग्रस्त हिलबाई पास को दुरुस्त कराया। सीओ सिटी ने दुरुस्त कराये हिल बाईपास का निरक्षण किया।

कांवड़ मेले के दौरान शहर में कांवड़ियों की भीड़ रहने से शहर के अंदर ओर बाहर हाईवे पर भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते हरिद्वार से देहरादून- ऋषिकेश की ओर आने जाने वाले स्थानीय लोगो ओर आपातकालीन सेवाओ को निर्बाध आवागमन के लिए हिल बाईपास की मदद ली जाती है। लेकिन इस बार बीते जून में जब कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर जब डीएम ने हिल बाईपास का निरक्षण किया तो हिलबाईपास को कई स्थानों से क्षतिग्रस्त पाया। डीएम ने मार्ग को दुरिस्तकरण के आदेश दिए थे। हिलबाईपास मार्ग देखने में लगता था कि उसको ठीक होने में काफी समय लगेगा। लेकिन सीओ सिटी अभय सिंह के कुशल नेतृत्व में महज 2 सप्ताह में ही मार्ग को लगभग दुरुस्त कर लिया गया है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि जो भाग बड़े स्तर पर क्षितग्रस्त हुआ था उसको दुरुस्त कर लिया गया गया है। कई स्थानों पर जहां लेंडस्लाइड हुआ था वो मलबा हटाया गया है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर वायरक्रेट का कार्य किया जा रहा है। कांवड़ मेले से पहले ही मार्ग दुरुस्तीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।