हरिद्वार।
कांवड़ मेले में कावड़ियों की मौज मस्ती का हर रंग रूप दिखाई दे रहा है कोई भोले की भक्ति में सराबोर होकर घुंघरू बांधकर बम बम भोले के जयघोष के साथ नाच रहा है तो कोई भोले की बूटी या नहीं भांग की तरंग में झूम रहा है जगह-जगह चिलम तंबाकू का धुआं उड़ रहा है सिगरेट बीड़ी की भी जमकर बिक्री हो रही है इस सबसे हटकर ग्रामीण परिवेश के बहुत से भोले जगह-जगह हुक्का चौपाल भी सजाए हुए हैं सड़कों पर ही हुक्के की गुड़गुड़ाहट के साथ कोल्ड ड्रिंक की पार्टियां चल रही है ऐसी ही एक पार्टी के आयोजकों ने बताया कि वह हरियाणा के कैथल जिला के गांव तीतरम से आए हैं।