वारंटीओं के विरूद्ध की गई कार्यवाही में 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून/ऋषिकेश/कल मंगलवार कोउच्च पुलिस अधिकारियों एवं निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया।
उक्त क्रम मे गठित टीम के द्वारा दिनांक 28 मार्च 2023 को वांछित वारंटी अभियुक्त राहुल चंद्र वेद पुत्र सुरेश कुमार वैद्य निवासी वार्ड नंबर 5 नगर पालिका सरकारी गल्ले की दुकान 14 बीघा मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल को गैर जमानती वारंट बाद संख्या-1162/19 धारा 138 NI act माननीय न्यायालय ऋषिकेश के उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने मे पुलिस टीम की ओर से उपनिरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, चौकी प्रभारी बस अड्डा,कांस्टेबल भानु प्रकाश थे।