वाहन चोरी गिरोह के 03 शातिर चोर गिरफ्तार, शहर कोतवाल ने अधिकारियों के निर्देशन पर की कार्रवाई

ऋषिकेश /कोतवाली /हाल में ऋषिकेश में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकथाम करने के लिए में विजेंदर सिंह नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी 14 बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत 10 जून 2022 को रात्रि 9:00 बजे लगभग उनकी स्कूटी एक्टिवा 6G रजिस्ट्रेशन नंबर UK14G8154 गोल चक्कर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वही वाहन चोरी के दूसरे मामले में विष्णु पाल रौतेला पुत्र बलवीर सिंह रौतेला निवासी होटल जगत पैलेस देहरादून रोड ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत दिनांक 4 अगस्त 2022 को 4:30 बजे उनकी बाइक एफ0जेड0 रजिस्ट्रेशन नंबर UK14B6856 होटल जगत पैलेस के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए अभियोगों के शत-प्रतिशत अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा पुलिस टीम बनाकर उचित दिशा निर्देश दिए गए।

उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थलों के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया शिकायतकर्ता तथा घटना स्थलों के आसपास घटना के समय मौजूद लोगों से पूछताछ की गई ।

पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम जब दौराने वाहन चेकिंग जंगलात बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे तो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आते दो व्यक्तियों को रोक कर चेक किया गया तथा पूछताछ की गई तो कागज दिखाने में असमर्थ रहे तथा इधर-उधर की बातें करने लगे शक होने पर सख्ती से

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया ,दोनों व्यक्तियों अमन पुत्र लड्डन शर्मा निवासी लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली जनपद देहरादून तथा शोएब पुत्र शब्बीर अहमद निवासी शास्त्री नगर खाला की बस्ती थाना वसंत विहार देहरादून के द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है इसे हमने हरिद्वार से चोरी किया है आज हम इस मोटरसाइकिल से ऋषिकेश में कोई दूसरी मोटरसाइकिल चोरी करने आ रहे थे इससे पूर्व भी हमने 4 अगस्त को देहरादून रोड पर एक होटल के सामने से एक एफ0जेड0 मोटरसाइकिल चोरी की थी उस मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटाकर हमने रायपुर में चुना भट्टा पर हबीब नाम के कबाड़ी को बेच दी थी तथा इससे पूर्व लगभग 2 महीने पहले गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से चोरी की गई एक एक्टिवा व सहारनपुर से चोरी की गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी हमने हबीब को बेची थी।

मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद हम उस की नंबर प्लेट हटा देते हैं ताकि गाड़ी की पहचान ना हो सके। जिसके पश्चात गठित टीम दोनों अभियुक्तों को साथ लेकर उनकी निशानदेही पर चुना भट्टा रोड रायपुर देहरादून पहुंचे तथा चोरी की गई गाड़ियों की खरीद करने वाले अभियुक्त हबीब पुत्र इलियास अहमद निवासी चूना भट्टा रायपुर रोड थाना रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर उसके पास से एक एफ0जेड0 मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14B6856, एक एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14G8154 व सहारनपुर से चोरी की गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद की गई।अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा सफलता को अंजाम तक हासिल करने में रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश,उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी आईएसबीटी,कांस्टेबल संदीप छाबड़ी,कांस्टेबल सचिन सैनी,कांस्टेबल कुलदीप सिंह,कांस्टेबल विकास,कॉन्स्टेबल युवराज ने तन्मयता से स्थानीय क्षेत्रवासियों को अपनी निष्ठा दर्शाते हुए अभय का आश्वासन दिया।