News

*1 साल से कोरोना संक्रमितों को सकारात्मक भाव से अपनी सेवा दे रहे हैं, डॉo साहिल मेहता।*

देहरादून दिनांक 11 मई 2021_
मौजूदा वक्त में उत्तराखंड राज्य भी कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रहा है। बीते कुछ हफ्तों से प्रदेश में रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के 6 हज़ार से अधिक नए केस नज़र आ रहे हैं। हालांकि ऐसे कठिन समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बड़ी ही निस्वार्थ भावना के साथ लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।
ऐसे ही चिकित्सक वर्ग से जुड़ी प्रतिभा से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं जो पिछले एक साल से कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे हुए हैं। ये हैं दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साहिल मेहता जो कोरोना संक्रमित बच्चों को 24 घंटे अपनी सेवा देकर अपना फ़र्ज़ ईमानदारी से निभा रहे हैं।कोरोना की पहली लहर में एम्स, ऋषिकेश में अपनी सेवाएँ दे चुके डा०साहिल मेहता वर्तमान में दून अस्पताल में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। वह लगातार कोविड संक्रमित बच्चों का सेवा भाव से उपचार कर व सकारात्मक सोच के साथ इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में समाज को अपनी सेवा दे रहे हैं।


डा०साहिल मेहता का कहना है कि हम उपचार के साथ मरीजों को यह भी बताते हैं कि किसी भी बीमारी या फिर परेशानी से हम उस समय तक नहीं जीत सकते, जब तक हमारा आत्मविश्वास सकारात्मक और पक्का न हो। यदि हम खुद पर विश्वास रखते है, टेंशन लेने के बजाए स्थिति का मुकाबला करते है तो निश्चित तौर पर जीत हासिल करते है।मरीजों को इसी सकारात्मक सोच का बोध होते ही वह जल्दी ठीक होने लगता है।
कोरोना वायरस महामारी के बीच डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ बिना थके मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। घर पर उनका भी परिवार चिंतित रहता है। लेकिन डा०साहिल मेहता का कहना है कि वे भी सैनिक की तरह देश की सेवा में लगे हुए हैं।