10 रूपये का कौन सा सिक्का है असली?
10 रुपए के सिक्कों को लेकर लोगों में जो कन्फ्यूजन था रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उसे दूर कर दिया है. बुधवार को आरबीआई ने बताया कि बाजार में 10 रुपए के जितने भी तरह के सिक्के चल रहे हैं वे सब वैध हैं. इसके लिए आरबीआई ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि अबतक 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के 10 रुपए के सिक्के बाजार में हैं और वे सभी वैध हैं. आरबीआई ने कहा, ‘सभी तरह के सिक्के चलन में हैं.’बता दें कि आरबीआई ने इससे पहले नवंबर महीने में भी सफाई दी थी कि सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से इनकार न करें. 10 का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही गई थी, लेकिन फिर भी लोगों में डर बना रहा.RBI ने जनता को भरोसा दिलाया कि बिना किसी डर के 10 रुपए के सिक्कों का लेनदेन करें. RBI ने इसके अलावा सभी बैंकों को सलाह दी है कि वह अपनी शाखाओं पर लेन-देन के लिए सिक्कों को जमा करें और ग्राहकों के सिक्कों को एक्सचेंज भी करें.