उत्तराखंड राज्य में चार माह के भीतर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा – पुष्कर धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय, राजीव नगर में कोविड टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में चार माह के भीतर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश को टीका उपलब्ध कराए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि देश में न केवल कोविड का स्वदेशी टीका बनाया गया है बल्कि विश्व कल्याण की भावना से दूसरे देशों को भी टीका उपलब्ध कराया है।