11 मंडिया ‘ई-नाम’ से जुड़ेंगी : उत्तराखंड
कृषि मंत्रालय ने उत्तराखंड की 11 और कृषि मंडियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) के नेटवर्क से जोड़ने को मंजूरी दे दी है। इस सिलसिले में बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए हर मंडी को 30-30 लाख की राशि दी जाएगी। उत्तराखंड मंडी परिषद ने इन मंडियों के प्रशासन को पत्र भेजकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य की ऐसी मंडियों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी और लगभग 20 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में मंडियों की संख्या 23 है। इस लिहाज से देखें तो प्रतिशत के हिसाब उत्तराखंड की सबसे अधिक मंडियां ई-नाम के राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ जाएंगी।