13 दक्षिण एशियाई खेलों में भारत को 312 पदक
नेपाल में हुए 13 दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण एशियाई खेल ‘के अंतिम दिन 10 गोल्ड अपने नाम कर अपना दबदबा बनाए रखा।
मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिंकी रानी, सोनिया लाथर ,मंजू बंबोरिया ने स्वर्ण पदक अपनी झोली में किया।
स्क्वाश मे भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया । सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर भारत को पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर शीर्ष स्थान पर रखा ।
भारत को 312 पदक मिले जिनमें 173 गोल्ड 93 रजत 44 कांस्य पदक है। 13 दक्षिण एशियाई देशों में 7 देशों भारत, नेपाल ,भूटान ,श्रीलंका ,बांग्लादेश मालदीव , पाकिस्तान के लगभग 2700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मेजबान नेपाल दूसरे स्थान पर रहा।