*130 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ स्कूटी समेत पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार।*

ऋषिकेश दिनांक 22 जून 2021_
ऋषिकेश पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सुजुकी एक्सेस के चालक को 130 पव्वे देसी शराब “फाइटर” के साथ तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा आज सुबह 72 सीढ़ी हरिद्वार रोड के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सुजुकी एक्सेस UK14-G-4835 के चालक अंकुर ठाकुर पुत्र श्री करण ठाकुर उम्र 18 वर्ष, निवासी चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 23 को रोककर चेक किया तो उसके पास 130 पव्वे देसी शराब फाइटर बरामद हुई।


अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।