16 साल पूर्व सजायाफ्ता तीन फरार वारण्टी गिरफ्तार

ऋषिकेश/ 27/3/2023/ वर्ष 2004 में रश्मि पत्नी अमन पंचाल पुत्री रामपाल निवासी 527 आवास विकास कालोनी ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा ससुराल पक्ष अमन पंचाल पुत्र राजपाल पंचाल (पति) , पत्नी राजपाल पचाल (सास) ,राजपाल पंचाल पुत्र मांगे राम (ससुर) निवासीगण 4649/113 न्यू मार्डन शाहदरा दिल्ली आदि के विरुद्द 05 लाख रुपये देहज की मांग को लेकर मारपीट गाली गलौच, शारीरिक मानिसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाये गये जिसके आधार पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0स0 212/04 धारा 498ए/323/504 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा ततसमय में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया व आरोप पत्र प्रेषित किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा विचारण के उपरान्त दिनांक 04.08.2006 को उपरोक्त अभियुक्तों को दो वर्ष के कारावास से दण्डित किया गया। अभियुक्तगण द्वारा उक्त सजा के विरुद्द मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में अपील की गयी व कारावास से बचने हेतु अपने को छुपाते हुए फरार हो गये। फरार अभियुक्तगण के विरुद्द मा0 न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारन्ट जारी करते हुए सिद्ददोष फरार दोषियो को गिरफ्तार करने व जामनतियों के नोटिस जारी किये गये।
मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक क्राईम, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में एस0ओ0जी0, ग्रामीण जनपद देहरादून व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त टीम का गठन कर उचित मार्गदर्शन किया गया।
गठित टीम द्वारा फरार दोषियो की गिरफ्तारी हेतु उनके पूर्व पते न्यू मार्डन शहादरा नई दिल्ली के पते पर दबिश दी गयी परन्तु दोषियो द्वारा अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु उक्त पते की सम्पत्ति को बेच दिया जाना प्रकाश में आया। गठित टीम द्वारा सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित कर सम्पत्ति बेचने में प्रयुक्त किये गये अभिलेखो को प्राप्त कर अभिलेखो का विस्तृत रुप से अध्ययन कर विभिन्न बैंको, कार्यालय में दिये गये मो0ना0 प्राप्त कर सर्विलांस की मदद ली गयी परन्तु फरार दोषियो द्वारा अपने समस्त मो0न0 बंद करना प्रकाश में आया। सम्बन्धित बैंको से डिटेल प्राप्त की गयी परन्तु दोषी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए चैको के माध्यम से लेनदेन करना प्रकाश में आया।
दस्तावेजी साक्ष्यो के सार्थक परिणाम प्राप्त नहीं होने पर संयुक्त टीम द्वारा दोषियो को कार्यस्थल से जानकारी प्राप्त करना शुरु किया गया व प्राप्त जानकारी करने के उपरान्त मुखबिरो का मार्गदर्शन कर मामूर किये गये। तमाम प्रयासो, अथक मेहनत के बाद प्राप्त सूचना के आधार पर उपरोक्त दोषियो को दिनांक 25.03.2023 को नोएडा उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कोतवाली ऋषिकेश प्र0नि0 के0आर0 पाण्डेय,उ0नि0 चिन्तामणि मैठाणी,का0 1606 सचिन सैनी,का0 886 सन्दीप छाबड़ी,का0 1043 दुष्यन्त,म0का0 552 मोहिनी एवं पुलिस टीम एस0ओ0जी0 ग्रामीण की ओर से,उ0नि0 दीपक धारीवाल, प्रभारी एसओजी ग्रामीण,हे0का0 कमल जोशी, एसओजी ग्रामीण,का0 1185 नवनीत सिंह नेगी, एसओजी ग्रामीण,का0 1720 सोनी कुमार, एसओजी ग्रामीण,का0 823 मनोज कुमार, एसओजी ग्रामीण,म0का0 जमुना, एसओजी ग्रामीणथे।
इस कामयाबी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये नगद ईनाम की घोषणा की गयी।