2 इंच की पाइप लाइन बिछाकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया, जनता ने किया स्वागत
हरिद्वार।
भीमगोडा के वार्ड नंबर 5 महादेव नगर के बाल्मीकि क्षेत्र में घड़ी साज गली में पानी की जो नई पाइप लाइन डाली है उसमें सुचारू रूप से सभी को पानी मिल रहा है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिछले 4-5 महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी। जो मई ओर जून की भीषण गर्मी के चलते विकराल हो गयी। क्षेत्र के लोग पाइन के पानी को मोहताज हो गए। उन्हें नहाना धोना तो दूर पीने के लिए भी पानी दूसरे मोहल्ले से लाना पड़ रहा था। स्थानीय लोगो के अनुसार पूर्व में कई बार संबंधित पेयजल संस्थान को अवगत कराया गया बावजूत इसके कोई कार्यवाही नही हुई। स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ठ ओर जनता द्वारा सप्ताह भर पूर्व इस बाबत जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव भी किया गया था। जिसमे उन्होंने चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द पेजल की समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। संस्थान के जेई राकेश कुमार राणा ओर पार्षद अनिल वशिष्ठ के प्रयासों के चलते स्थानी निवासियों की परेशानी का वैकल्पिक समाधान ढूंढते हुए 2इंच की पाइप लाइन डाल कर किया गया। पार्षद अनिल वशिष्ठ ने बताया कि अमृत योजना में क्षेत्र में पेजल लाइन डाली जाएगी। जल्द ही वो कार्य भी शुरू किया जायेगा। पीने का पानी आने से खुश क्षेत्र के निवासियों ने फूल मालाओं से और मिठाई खिलाकर पार्षद अनिल वशिष्ठ का स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त भी किया कि भविष्य में अमृत योजना के तहत बहुत जल्द पानी की लाइन बिछाई जाएगी और जो थोड़ी बहुत कमी पानी की रह गई है। वह भी दूर हो जाएगी। साथ ही क्षेत्रवासियों का भी आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में भी यदि किसी भी प्रकार की कोई जन समस्या होगी तो मैं सदैव उन्हें दूर करने के लिए तत्पर रहेंगे। जल संस्थान के जेल राकेश बम राणा और लवली का भी आभार व्यक्त किया। जिन्होंने तय सीमा में और तय समय में जल्द ही समस्त वाल्मीकि क्षेत्र के निवासियों पीने का पानी मुहैय्या कराया। स्वागत करने वालो में मुकेश श्रमिक, गोविंद, लखन लाल चौहान, बलराम, मदन, पंकज चौहान, सिमरन चौहान, काजल, संतोष, कमल, मनोज वर्मा, आदि उपस्थित रहे।