20 लीटर कच्ची शराब एवं 42 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश/ शनिवार/ अवैध शराब की बिक्री /तस्करी व शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान के मध्य चलते बीते शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर कोतवाली ऋषिकेश की सीमाओं पर व शहर में मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त कुलवंत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर को मनसा देवी मंदिर के पास से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसी कड़ी मे गिरफ्तार अभियुक्त सुरेंद्र पुत्र स्वर्गीय राम लाल निवासी लेबर कॉलोनी ऋषिकेश को कैनाल गेट के पास से 42 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए है।
उच्च पुलिस अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन करते हुए पुलिस टीम की ओर से कांस्टेबल नंदकिशोर,कांस्टेबल शशीकांत, कॉन्स्टेबल युवराज,कांस्टेबल सत्यवीर ने अपने कर्तव्यों का पालन किया। अभियान लगातार जारी है।