माफियाओं और गुंडों से 21 हजार एकड़ मुक्त जमीन गरीबों को बाँट दी जाएगी – मुख्यमंत्री शिवराज चौहान

हरिद्वार . उत्तराखंड / भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के अवसर पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर कहते थे कि मनुष्य का जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए और जीवन महान कर्मों के आधार पर होता है। वह महान राजनेता, दार्शनिक,अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, सामाजिक चिंतक थे। सही अर्थों में कहूं तो बाबा साहेब सम्पूर्ण मानवजाति के मसीहा थे।
भारत के लोगों को धर्म, वंश, वर्ण, लिंग, रंग, जाति, भाषा, क्षेत्र के आधार पर विविधता होते हुए भी एकता और समानता का अधिकार अगर किसी ने दिलाया तो वह थे बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिर्फ महू में ही नहीं, दिल्ली, मुंबई, नागपुर और लंदन में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी के पंच तीर्थ बनाए।हर जगह उनके स्मारक बनवाए। आज मैंने तय किया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में हम इन पंच तीर्थों को भी शामिल करेंगे।
छोटा उद्योग प्रारंभ करने वालों के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना शुरू कर रहे हैं, जिसमें 1 लाख रु. तक का ऋण देंगे। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना अंतर्गत बेटे-बेटियों को स्वरोजगार व नवाचार के लिए 2 करोड़ रु.तक का लोन व अनुदान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुलडोजर चला-चलाकर हमने माफियाओं और गुंडों से 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है। यह जमीन गरीबों को बाँट दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी त्योहार प्रेम, भाईचारे से मनाएं। खरगोन में जिनके घर जले हैं,वह चिंता ना करें। उनके घर फिर से बनवाएंगे।
सरकार की नजर में सब बराबर हैं। भले ही किसी जाति, धर्म, वर्ण के हों, सरकार सबके लिए बराबर है। अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई चिंतित ना रहे। भाईचारा कायम रखें शांति-सद्भाव बनाए रखें। गड़बड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के कहीं मंत्री एवं विधायक गण मौजूद थे जिनमें मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, विश्वास कैलाश सारंग हरिशंकर खटीक, सावन सोनकर विधायक रामेश्वर शर्मा विष्णु खत्री पूर्व विधायक कैलाश यादव आदि मौजूद थे।