लूट के आरोपी को जेल भेजा

हरिद्वार/बहादराबाद
राजीव शास्त्री,
एक सफ्ताह पूर्व हुई लूट के मामले ने फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूट में प्रयोग में लाई गयी बाइक, हजारो की नगदी, मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस आरोपित के दो साथियो को पहले से ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस के अनुसार  20 मार्च देर रात्रि को शलेन्द्र अरोड़ा पुत्र रघुनाथ अरोड़ा निवासी शास्त्री नगर ज्वालापुर अपनी पत्नी से साथ स्कूटी पर सहारनपुर से अपने घर लोट रहा था। तभी धनोरी तिरछा पुल के पास बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवको ने उसके साथ मारपीट करते हुए 80 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान लूट कर फरार हो गये थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित कर  बदमाशो की तलाश कर रही थी। सुचना पर पुलिस टीम ने 25 मार्च को दौलतपुर के पास छोटू व प्रिंस को पैंतालीस सो रुपये, एटीएम सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ पर उन्होंने अपने साथी का नाम राजन बताया था। जिसने लूट की योजना बनाई थी। पुलिस टीम फरार राजन की तलाश कर रही थी। इसी बीच मंगलवार देर सायं पुलिस को सुचना मिली कि लूट में शामिल राजन  बाइक से धनोरी नहर की पटरी से रुड़की की ओर जा रहा है सुचना मिलते आनन फानन में धनोरी पुलिस चोकी प्रभारी  नन्दकिशोर बचकोटि मेय पुलिस टीम के साथ धनोरी नहर की पटरी एक कालेज के पास चेकिंग करने लगे। उसी दौरान धनोरी तिरछा पुल की और से बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसकी घेराबन्दी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे धनोरी पुलिस चोकी ले आई। पुलिस पूछताछ पर उसने अपना नाम राजन पुत्र कल्लू उर्फ़ रामपाल निवासी दौलतपुर बताया पुलिस ने जब उसकी तलाशी लेने पर बारह हजार पांच सो रुपये, मोबाइल, बेग में अन्य सामान बरामद किये। साथ ही लूट होना कबूल की। पुलिस ने उसकी बाइक सीज कर आरोपी को जेल भेज दिया।